कोलकाता में दुर्गा पूजा बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाई जाती है. मां दुर्गा की आराधना के लिए पंडाल सजाये जाते हैं और उसमें प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा आराधना की जाती है. सजाए गए पांडालों में आपको अलग भव्यता और अलग अलग तरह की क्रिएटिविटी देखने को मिल जायेगी.
इस बार कोलकाता के बगुईआती में मां दुर्गा की प्रतिमा को गोल्डन डिज़ाइनर साड़ी पहनाई गई है. साथ ही उनकी आंखें भी सोने की बनाई गई हैं. इस साड़ी में 6 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है जिसकी कीमत 1.5 लाख है. मां दुर्गा की प्रतिमा में लगाई गई आंखें 10 ग्राम सोने से बनाई गई हैं. कोरोना महामारी के चलते पश्चिम बंगाल सरकार ने भी दुर्गा पूजा के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. हर पंडाल को इस गाइडलाइन का पालन करना होगा.