दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' देखने के लिए अब दुबई जाने की ज़रूरत नहीं है. दुबई जाकर जो बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) नहीं देख सकते वो कोलकाता आकर देख सकते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान अनोखे और भव्य पूजा पंडाल बनाकर लोगों की ‘भीड़ खींचने वाली’ पूजा समिति में से एक श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने इस बार पंडाल के तौर पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की रेप्लिका तैयार की है.
इस खास बुर्ज खलीफा पंडाल की ऊंचाई करीब 150 फीट है और इसमें 300 से ज़्यादा लाइट्स लगाई गई हैं जो रात में अलग-अलग तरह की रोशनी बिखेरती हैं. खास बात ये है कि इसे असली बुर्ज खलीफा की तरह दिखने के लिए ‘एक्रेलिक शीट’ का इस्तेमाल किया गया है जो एक तरह का चमकीला कांच है जो रोशनी को बिखेरने और फैलाने में मदद करता है. आयोजकों की मानें तो इसे कारीगरों ने 2 महीने में तैयार किया है.
यह भी देखें: Durga Pooja 2021: कोलकाता के पंडाल में मां दुर्गा को पहनाई 1.5 लाख की सोने की साड़ी
‘श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब’ के प्रमुख सुजीत बसु ने उम्मीद जताई है कि इसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ेगी जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं और कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने के लिए जगह जगह वॉलंटियर्स भी तैनात किए गए हैं.