बीते कुछ सालों के दौरान से देश में चुनाव हो और इसमें राजनीतिक चाय का उबाल ना आए ऐसा कम ही देखने को मिला. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष चाय का जिक्र आ ही जाता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला बंगाल के नंदीग्राम में जहां मंगलवार को ममता बनर्जी एक गुमटी पर चाय उबालती नज़र आईं. इतना ही नहीं ममता ने खुद से बना कर चाय को लोगों के बीच बांटा भी. यानी राजनीतिक चाय में अभी न केवल कई उबाल आने बाकी हैं बल्कि आने वाले दिनों में ये और कड़क भी होगी.