बॉलीवुड एक्ट्रैस जूही चावला (Juhi Chawla) की 5G टेक्नोलॉजी को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एक अजीब वाकया हुआ. दरअसल, सुनवाई शुरू होते ही एक आदमी जूही चावला की फिल्मों के गाने गुनगुनाने लगा, घूंघट की आड़ में ... और फिर आवाज लगाने लगा कि - कहां हैं जूही मैडम, दिखाई नहीं दे रहीं कहां हैं जूही मैडम. फिर एक लाइन गाना गाता ... घूंघट की आड़ में दिलबर का.... जिसके बाद कोर्ट मास्टर ने उसे वर्चुअल हियरिंग से हटा दिया.
सुनवाई कुछ मिनट आगे बढ़ी ही थी कि फिर से ये शख्स कहीं से वर्चुअल हियरिंग में जुड़ गया और फिर गुनगुनाने लगा- लाल लाल होठों पे गोरी तेरा नाम है... कोर्ट मास्टर ने जज के नाराज होने पर उसे दोबारा हटाया. सुनवाई कुछ मिनट के लिए ही फिर आगे बढ़ी थी कि ये आदमी तीसरी बार वर्चुअल हियरिंग से जुड़ गया. इस बार गाना गाया- मेरी बन्नो की आएगी बारात...
बताया जा रहा है कि ये कोई वकील है. अब कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए अदालत की अवमानना का नोटिस जारी कर दिया है, और पुलिस से कार्रवाई करने को कहा है. इधर सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल है. एक यूजर ने लिखा कि गाना गाने वाला पक्का 90s में जन्मा होगा.