Income Tax e-filing Portal: वित्त मंत्रालय ने इनकम टैक्स e-filing पोर्टल में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए 15 सितंबर की डेडलाइन तय कर दी है. इस तारीख तक Infosys को इस e-filing पोर्टल की सभी गड़बड़ियों को ठीक करना होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को इंफोसिस के एमडी सलिल पारेख से मुलाकात कर टैक्स पोर्टल में जारी तकनीकी गड़बड़ी पर नाखुशी जाहिर की. वित्त मंत्री ने इसे बेहद निराशाजनक करार दिया और जन सरोकारों से जोड़ा.
इस दौरान वित्त मंत्री ने साफ किया कि 15 सितंबर के बाद सरकार पोर्टल के कामकाज को लेकर कोई शिकायत सुनने के पक्ष में नहीं है.
ये भी पढ़ें: National Monetisation Pipeline योजना लॉन्च, देखें अगले 4 साल में क्या-क्या बेच सकती है सरकार ?