'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने बुधवार को डीएमआरसी के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया. दरअसल, बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उनके दिल्ली मेट्रो के मुख्य सलाहकार पद से अलग होने की महज औपचारिता ही बाकी रह गई थी. साल 1997 में दिल्ली मेट्रो से जुड़ने वाले श्रीधरन केरल में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए हैं. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ कि वे किस विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोकेंगे. बता दें कि 2005 में फ्रांस सरकार ने ई श्रीधरन को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्माानित किया था.