गुजरात(Gujarat News) के पश्चिमी छोर पर चक्रवाती तूफान 'तौकाते'(Cyclone Tauktae) के तांडव के बीच अमरेली राजुला में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. फिलहाल भूकंप से किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं दूसरी तरफ तौकाते के खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और निचले इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 50 टीमें तैनात की गई हैं. अगले 24 घंटों में ये तूफान और भी खतरनाक हो सकता है और इसके करीब 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरात के तट से गुजरने के अनुमान है.