केंद्र सरकार ने रहने के लिहाज से बेस्ट शहरों की लिस्ट जारी की है जिसमें टॉप शहर बेंगलुरु है. शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी Ease of living Index 2020 के मुताबिक, देश में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में रहने के लिए बेंगलुरू सबसे Best शहर है. बेंगलुरु के अलावा पुणे और अहमदाबाद जैसे शहर भी लिस्ट में टॉप पर हैं, तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली Top 10 रैंक में भी जगह नहीं बना सकी है, लिस्ट में दिल्ली 13वें नंबर पर है. वहीं 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला टॉप पर है.
Ease of living Index की लिस्ट में कुल 111 शहरों की रैंकिंग जारी की गई है. बता दें कि साल 2018 में पहली बार ये इंडेक्स जारी किया गया था. गवर्नेंस, आइडेंटिटी एंड कल्चर, एजुकेशन, हेल्थ, सेफ्टी, इकॉनमी, अफोर्डेबल हाउसिंग, लैंड यूज प्लानिंग, पब्लिक ओपन स्पेस, ट्रांसपोर्टेशन और मोबिलिटी जैसे 15 मानकों के आधार पर सरकार की ओर से इस रैंकिंग को जारी किया जाता है.