यूनिटेक ग्रुप (Unitech Group) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले की जांच के दौरान ED ने शुक्रवार को लंदन में मौजूद एक होटल को अस्थाई रूप से अटैच किया है. होटल की कीमत लगभग 59 करोड़ रुपये बताई गई है. आरोप है कि घोटाले के पैसे से होटल को खरीदा गया था. ‘बेड ऐंड ब्रेकफास्ट' नाम के इस होटल का स्वामित्व इबॉर्नशोर्न लिमिटेड नाम की कंपनी के पास है जो कार्नौस्ती समूह की ब्रिटेन स्थित सहायक कंपनी है.
ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक यूनिटेक ग्रुप के खिलाफ चल रही जांच के दौरान पता चला था कि इस ग्रुप ने घोटाले की सैकड़ों करोड़ रुपये की धनराशि को मनी लॉन्ड्रिंग करते हुए कार्नोस्टी ग्रुप को भेज दिया था. बता दें कि यूनिटेक ग्रुप पर मकान खरीददारों के सैकड़ों करोड़ रुपयों के गबन का आरोप है, जिनकी अलग-अलग जांच की जा रही है.