सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने पापा मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) को उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर याद किया. सोहा अपनी मां शर्मिला टैगोर (Sharmila tagore) और बेटी इनाया के साथ पापा की कब्र पर पहुंचीं. सोहा ने इससे जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में वो और शर्मिला सफेद कपड़े में 'टाइगर पटौदी' के लिए दुआएं पढ़ती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही सोहा ने इमोशनल होते हुए लिखा- 'आप कभी भी हमारे लिए नहीं मर सकते, जबतक आपको याद करना नहीं भूल जाते.' सोहा के अलावा उनकी बहन सबा अली खान ने भी एक वीडियो शेयर कर अपने पापा को याद किया है.
सोहा और शर्मिला की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटोज पर फैंस के साथ -साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट किया. अपने जमाने के जाने माने क्रिकेटर रहे मंसूर अली खान पटौदी को गुजरे 10 साल हो गए हैं. 22 सितंबर 2011 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था.
ये भी पढ़ें : Kaun Banega Crorepati: कटेंस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के सूट का बनाया मजाक, यूं आया बिग बी का रिएक्शन