आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर राजनीतिक जंग शुरू हो सकती है. ED यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate - ED) ने आम आदमी पार्टी को नोटिस जारी किया है. खबर है कि ED ने AAP को 4 फर्जी कंपनियों के जरिए चंदा लेने के आरोप में नोटिस भेजा है. पूरा मामला फरवरी, 2014 का बताया जा रहा है.
दरअसल ED ने साल 2017 में 4 फर्जी कंपनियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था. इन चार फर्जी कंपनियों की तरफ से 2014 में 50-50 लाख रुपये के चार चेक आम आदमी पार्टी को दिए गए थे.
सरकार की इस करवाई पर AAP नेता राघव चड्ढा ने तंज भरे अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को नरेंद्र मोदी सरकार की पसंदीदा एजेंसी से 'लव लेटर' मिला है' और अब वो पार्टी के खिलाफ BJP की तरफ से की जा रही बदले की कार्रवाई को एक्पोज करेंगे.