कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की तीसरे डोज़ को लेकर छिड़े विवाद के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO ने अहम फैसला लिया है. WHO ने सिफारिश की है कि कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज कमजोर इम्यून सिस्टम (weak immune system) वाले लोगों को दी जानी चाहिए. हालांकि WHO ने ये भी कहा है कि ये बूस्टर डोज समान्य स्वस्थ्य व्यक्ति को अभी नहीं दी जानी है. इसके लिए कम से कम इस साल के अंत तक इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें: Angela Merkel ने पद छोड़ने से पहले Iran के साथ न्यूक्लियर डील को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल अमेरिका, यूएई और इजरायल जैसे देशों में लोगों कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज़ दी जा रही है. हालांकि WHO का कहना है कि दुनिया में हर व्यक्ति को कम से कम एक वैक्सीन डोज लग जानी चाहिए, उसके बाद ही सभी को बूस्टर डोज के बारे में सोचा जा सकता है. बता दें कि दुनिया के अमीर देशों में तो 60-70 फीसदी लोगों को कोरोना की कम से कम एक वैक्सीन लग चुकी है. भारत में भी कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है. लेकिन गरीब देशों में अभी भी 5 फीसदी आबादी का भी वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है. इससे कोरोना के पूरी तरह खात्मे के लक्ष्य पर सवाल उठने लगे हैं.