दिग्गज प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. पांच तस्वीरों वाले एक इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट में एकता ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे दोस्त. तुम्हारे जैसा कोई नहीं है. मां...पत्नी...दोस्त...इंसान और एक अद्भुत लीडर.' कपूर ने बर्थडे पर अपनी दोस्त को उनकी डाइट से ब्रेक लेने को भी कहा.
ईरानी से जलन होने की बात लिखते हुए एकता ने कहा कि उनकी दोस्त ने अपनी डाइट की वजह से पहले ही अपना वजन काफी कम कर लिया है. ऐसे में उन्हें आज अपनी पसंद का खाना चाहिए. बता दें कि अपने एक्टिंग के करियर के दौरान ईरानी एकता के 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं. आज ही के दिन 1976 में जन्मीं वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट और टेक्सटाइल मंत्री ईरानी 45 साल की हो गईं.