Bitcoin El Salvador: मध्य अमेरिका का देश अल सल्वाडोर दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin को लीगल टेंडर यानि आधिकारिक करेंसी का दर्जा दिया है. इसकी जानकारी वहां के राष्ट्रपति नईब बुकेले (Nyib Bukele) ने ट्वीट करके दी. राष्ट्रपति नईब ने बताया कि उनकी सरकार ने अपने पहले 400 बिटकॉइन खरीद लिए हैं, इनकी कीमत करीबन 21 मिलियन डॉलर बताई जा रही है.
जून में अल सल्वाडोर की संसद ने इसे लेकर एक कानून भी पारित किया था जिसमें कहा गया था कि इसका इस्तेमाल यूएस डॉलर की तरह ही किया जा सकेगा. हालांकि एक पोल में अल सल्वाडोर की दो तिहाई जनता ने इसे अपनाने से इनकार किया है. वहीं स्थानीय एक्सपर्ट्स ने भी सवाल खड़े करते हुए कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी बेहद अस्थिर करेंसी है और इसे लेकर कोई नियमन संस्था भी नहीं है, इसलिए ये बेहद रिस्की है.
वहीं अल सल्वाडोर की सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए देशभर में 200 से ज्यादा बिटकॉइन एटीएम लगवा रही है. यही नहीं राष्ट्रपति बुकुले ने लोगों से वादा किया है कि जो कोई क्रिप्टोकरेंसी को अपनाएगा उसे सरकार बतौर इनाम 30-30 डॉलर देगी.