एक बुजुर्ग कपल का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, ये वीडियो कोलकाता के हार्ड रॉक कैफे का बताया जा रहा है जहां ये कपल 90 के दशक के गाने 'वो चली वो चली, देखो प्यार की गली' पर जमकर थिरकता नजर आया. कैफे में बुजुर्ग को डांस करता देख बाकी के लोग हूटिंग करते और इस शानदार पल को कैमरे में कैद करते दिखाई दिए.