कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किस कदर अफवाह फैली है, इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में देखने को मिला है. यहां के इकदिल इलाके में एक बुजुर्ग महिला वैक्सीन लगवाने के डर से घर में रखे एक ड्रम के पीछे जा छिपीं.
दरअसल कोरोना का टीका लगवाने से डरे लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की टीम हेल्थ वर्कर्स के साथ गांव-गांव घूम कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है. इसी दौरान जब डॉक्टरों की टीम बुजुर्ग महिला के घर के पास पहुंची तो वह भाग कर घर में चली गईं, हालांकि हेल्थ वर्कर्स बुजुर्ग महिला के पास गए, और उन्हें बाहर लेकर आए, और काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं मानीं. टीका लगाने से डरी इस महिला का गलतफहमी है कि - टीका लगवाने से बुखार आते है और फिर आदमी मर जाता है.
बता दें कि कोरोना के टीके को लेकर गावों में बहुत तरह के अंधविश्वास हैं. जिसकी वजह से लोग टीका लगवाने का विरोध कर रहे हैं. बाराबंकी ज़िले में तो टीका लगवाने से डर से कई लोग सरयू नदी में कूद गए थे.