Bihar Panchayat Election: इस पोस्टर को गौर से देखिए . ये अजीबोगरीब पोस्टर दिया है बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव में खड़े हुए एक उम्मीदवार ने. जरा पढ़िए इन वादों को, यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे.
मुजफ्फरपुर की मकसूदा ग्राम पंचायत के इन उम्मीदवार साहब ने वादा किया है कि अगर गांव के लोग उन्हें चुनते हैं तो वो...
इस पोस्टर से दो बातें बहुत साफ हैं. पहली तो ये कि चुनाव जीतने के लिए आजकल नेता क्या क्या ऊल जूलूल वादे करते हैं. दूसरा ये कि नेता मतदाता को किस कदर मूर्ख समझते हैं. अब इन नेताजी ने इस पोस्टर में जो अजीबोगरीब वादे किए हैं क्या वो सच में किया है या ये महज नेताओं के झूठे वादों को आईना दिखा रहा है, ये हमें नहीं पता. खैर जनता जनार्दन है, लिहाजा फैसला उसे करना है कि क्या वो नेताओं के ऐसे ऊल जूलूल वादों को सुनती है या फिर उसे सबक सिखाती है.
ये भी पढ़ें: भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, कहा- यही मेरी सवारी