उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई. प्रदेश में चार चरणों में 15 अप्रैल से मतदान (voting) होगा और मतगणना (Counting) 2 मई को होगी. पहले चरण (First Phase) का मतदान 15 अप्रैल, दूसरा चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल जबकि चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. बता दें 3 अप्रैल से पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया (Nomination) शुरू होगी, वहीं दूसरे चरण के लिए 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक, तीसरे चरण के लिए 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक और चौथे चरण के लिए 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नामांकन हो सकेगा. प्रत्येक चरण में प्रत्याशियों को प्रचार के लिए करीब सप्ताह भर का समय मिलेगा.