जयपुर के मशहूर आमेर फोर्ट में अब हाथी की सवारी नहीं होगी. केंद्र सरकार ने इस मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर हाथी की सवारी को रोकने की सिफारिश की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जानवरों की सेहत को ध्यान में रखते हुए आमेर फोर्ट और हाथी गांव में पर्यटकों के लिए हाथी की सवारी को चरणबद्ध तरीके से वापस लिया जाए. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दायर रिपोर्ट में इन स्थानों में सवारी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल की सिफारिश की गई है. हालांकि हाथी मालिकों का कहना है कि वे हाथियों की देखभाल सुनिश्चित करते हैं और इसके बंद होने से उनका रोजगार छिन जाएगा. बता दें कि आमेर फोर्ट में सवारियों के लिए 90 से अधिक हाथियों का उपयोग किया जाता है.