दुनिया के सबसे रईस कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने दावा किया है कि अगर यूएन एजेंसी वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (UN Agency World Food Program) के डायरेक्टर ये साबित कर दें कि 6 अरब डॉलर से दुनिया की भूख मिट सकती है तो वे टेस्ला के सारे स्टॉक बेचने को तैयार हैं.
दरअसल, पिछले दिनों WFP के डायरेक्टर डेविड बेस्ली (David Beasley) ने अरबपतियों से मदद करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि इसके लिए दुनिया के दो सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) जैसे लोगों को आगे बढ़कर मदद करने की जरूरत है. 42 मिलियन लोगों को सिर्फ 6.6 अरब डॉलर में भुखमरी से बचाने में हमारी मदद करें.
इसके जवाब में मस्क ने ट्वीट किया कि अगर WFP इस ट्विटर थ्रेड पर बता सकता है कि कैसे 6 अरब डॉलर दुनिया की भूख को खत्म करेगा तो मैं अभी टेस्ला के स्टॉक बेचूंगा. मस्क ने ये भी कहा कि संस्था को ओपन सोर्स अकाउंटिंग करनी चाहिए, जिससे जनता ठीक से देख सके कि पैसा कैसे खर्च किया जाता है.
ये भी पढ़ें: COP26 Summit: ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री घटाने के एग्रीमेंट पर राज़ी हुए तमाम देश