अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क से एक हफ्ते में ही सबसे अमीर व्यक्ति का ताज छिन गया है. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, सोमवार को टेस्ला के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई. एक दिन में उनके असेट में करीब 14 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट होने से वो अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Tesla और spaceX के फाउंडर अरबपति एलन मस्क अब बेज़ोस से 6 अरब डॉलर पीछे हैं. जेफ़ बेज़ोस का नेटवर्थ मंगलवार को 182.1 अरब डॉलर रहा और अब वह फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हो गये हैं.