बीता हुआ हफ्ता टेस्ला और एलन मस्क के लिए बेहद खराब रहा. ब्लूमबर्ग बिल्यनेयर इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने एक हफ्ते में 27 बिलियन डॉलर गंवा दिए. दरअसल टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है और बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में 25 फीसदी की गिरावट आई है. एलन मस्क के पास टेस्ला की 22 फीसदी हिस्सेदारी है और टेस्ला के शेयरों में गिरावट आने से न सिर्फ मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पद से हटे हैं बल्कि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की संपत्ति की तुलना में उनसे 20 बिलियन डॉलर भी पिछड़ गए हैं.