टेस्ला चीफ एलन मस्क ने कोविड-19 टेस्ट पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. मस्क ने एक ही दिन में अपना चार कोविड-19 टेस्ट कराया. कमाल ये है कि इनमें से 2 में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 2 में नेगटिव.
गुरुवार को मस्क ने ट्वीट किया कि कुछ बोगस चल रहा है. आज मेरा चार बार कोविड टेस्ट किया गया, दो टेस्ट निगेटिव रहे और दो पॉजिटिव. उन्होंने लिखा- वही मशीन, वही टेस्ट और वही नर्स लेकिन नतीजे अलग अलग.
मार्च में मस्क ने कहा था कि अप्रैल तक अमेरिका में कोरोना का एक भी मामला नहीं होगा. जबकि अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है.