एक दिन में कोई कितना कमा सकता है...10 लाख...100 लाख...100 करोड़....आम तौर पर हमारी-आपकी कल्पना यहीं तक जा सकती है लेकिन जब बात एलन मस्क की हो तो फिर मामला कुछ और हो जाता है. जी हां सोमवार को उनकी कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी से अधिक का उछाल आया...इससे कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ में 36.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. रुपये में ये रकम 2 लाख 71 हजार 577 लाख करोड़ रुपये बैठती है. यह किसी रईस की नेटवर्थ में एक दिन में आई अब तक की सबसे बड़ी उछाल है.
IPL Team Auction: 2 नई टीमों के लिए लगी रिकॉर्ड बोली, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने बताया फायदे का सौदा
शेयरों में तेजी से टेस्ला का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर यानी एक ट्रिलियन डॉलर के पार कर गया. वैसे टेस्ला की शेयरों में आई इस उछाल की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल होल्डिंग्स कंपनी द्वारा 1 लाख टेस्ला कारों को खरीदने का ऑर्डर देना है. इसके बाद Morgan Stanley ने टेस्ला के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,200 डॉलर कर दिया है. हालांकि कंपनी के प्रमुख एलन मस्क ने ट्विटर पर कहा है कि यह हैरानी की बात है कि वैल्यूएशन कैसे बढ़ गया है. बता दें कि एप्पल (Apple) दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है जिसका मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ डॉलर है.