Elon Musk on Bitcoin: एलन मस्क के एक बयान से Bitcoin की कीमत ऐसी उछली कि वो 30 हजार डॉलर के पार चली गयी. दरअसल टेस्ला (Tesla) के मालिक मस्क ने 'बी लेटर क्रिप्टोकरंसी कॉन्फ्रेंस' के दौरान कहा कि उनकी कंपनी टेस्ला फिर से बिटकॉयन को स्वीकार कर सकती है. मस्क की इस टिप्पणी के बाद बिटकॉइन के दाम 6 फीसद तक उछल गए, जबकि दूसरी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम में 10.6 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला.
इससे पहले इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने मई में कहा था कि अब वो बिटकॉइन को स्वीकार नहीं करेगी, जिसके बाद से उसकी कीमत गिर रही थी. आपको बता दें कि Bitcoin दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करंसी है. एलन मस्क क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक रहे हैं.