दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (car company tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के पास अब अपना कोई घर नहीं होगा और किराए के घर में ही रहेंगे. चौंकिए नहीं ये सच है. एलन मस्क को अमेरिका के कैलिफोर्निया (california) में स्थित 10 बेडरुम वाला अपने महलनुमा घर के लिए खरीददार मिल गया है. मस्क ने ये घर साल 2017 में 156 करोड़ रुपये में खरीदा था. 47 एकड़ में फैले इस घर को वो अब 237 करोड़ रुपये में बेच रहे हैं. ये उनके पास अपना अंतिम मकान था. वे पहले अपने तीन मकान बेच चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Gautam Adani बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, Mukesh Ambani को पछाड़ा
एलन अब अपनी कंपनी स्पेस एक्स (space x) की बोका चिका स्थित टेस्टिंग फेसिलिटी साइट पर 400 वर्ग फुट के मकान में किराये पर ही रहेंगे. जिसके लिए वह लगभग 50,000 डॉलर के किराए का भुगतान कर रहे हैं. दरअसल एलन हमेशा अपने मन की करने वाले इंसान रहे हैं. उनका कहना है कि अब वे घर का मालिका होना नहीं चाहते. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने कॉमिडिन जो रोगन से कहा था कि संपत्ति ऐसी चीज है, जिससे आपका समाज में सिर नीचा हो जाता है। आपको पता है, ये चीजें आप पर हमला करने का जरिया बन जाती हैं?