सुष्मिता सेन स्टारर 'आर्या', नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) की नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी स्पेशल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एमी में नोमिनेशन हासिल किया है.
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने गुरुवार को सभी 11 श्रेणियों के लिए नामांकन की घोषणा की. नवाजुद्दीन को पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'सीरियस मेन' में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकित किया गया था. नेटफ्लिक्स पर भी कॉमेडी स्पेशल 'वीर दास: फॉर इंडिया' ने सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी श्रेणी में नामांकन अर्जित किया.
जहां यह वीर दास का पहला अंतरराष्ट्रीय एमी नामांकन है, वहीं नवाज की 'सेक्रेड गेम्स' और 'मैकमाफिया' पहले भी नोमिनेट हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Channi Bhangra: पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी के भांगड़ा पर जानें क्या बोलीं स्वरा?
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की 'आर्या' ने Best Drama series category में नामांकन प्राप्त किया. सभी 11 श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा 22 नवंबर, 2021 को 49वें अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कारों (Emmy Awards) में की जाएगी.