कोरोना (Corona) महामारी से जहां एक तरफ बेरोजगारी दर में इजाफा हुआ है वहीं जून तिमाही में विप्रो (Wipro ) ने 12,000 कर्मचारियों की हायरिंग की है. कंपनी के CEO Thierry Delaporte के मुताबिक पिछले दस सालों में किसी एक तिमाही में दिए गए रोजगारों की ये सबसे बड़़ी संख्या है. विप्रो ने पिछले साल इसी तिमाही में 7000 हायरिंग की थी.
वहीं दूसरी ओर विप्रो में जून तिमाही में नौकरी छो़ने वालों की संख्या भी बढ़ी है. तिमाही में एट्रीशन रेट यानी नौकरी छोड़ने की दर 15.5 फीसदी रही जो बीते साल 12 फीसदी थी. कंपनी की मानें तो फिस्कल ईयर 2021 में विप्रो ने 15,000 नए लोगों की हायरिंग की है. बात अगर दूसरी कंपनी TCS की करें तो TCS में एट्रीशन रेट 8.6 फीसदी रहा.