भट्ट कैंप की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने महेश (Mahesh Bhatt) और मुकेश भट्ट ( Mukesh Bhatt) के अलग होने को लेकर बात की.
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा कि 'विशेष फिल्म्स' से उनकी कई खूबसूरत यादें जुड़ी हैं और वो चाहते हैं कि वे सभी एक फिल्म के लिए एक साथ वापस आएं.
उन्होंने आगे कहा कि हम आज भी एक परिवार हैं. वो दोनों क्यों अलग हुए इस बारे में मैं पूरी बात नहीं जानता हूं लेकिन कहते हैं ना कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता है और जहां तक मेरी बात है मैं अभी भी दोनों से बात करता हूं.'
'विशेष फिल्म्स' के बैनर तले तीन दशक तक हिट फिल्में देने के बाद, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट इस साल की शुरुआत में अलग हो गए थे.