टीवी एक्ट्रेस और रियलिटी शो कंटेस्टेंट कृष्णा बरेट्टो (Krissann Barretto) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नाथन करमचंदानी (Nathan Karamchandani) के साथ सगाई कर ली है. नाथन एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से अपने बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें शेयर की है.
पोस्ट को कैप्शन देते हुए कृष्णा ने लिखा, 'मैं अपना बाकि जीवन आपके साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती मैं तुमसे प्यार करती हूं.' तस्वीरें में कपल बेहद रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने 22 अप्रैल को सगाई की, जो उनकी पहली डेटिंग सालगिरह भी है.
बता दें, यह लवबर्ड्स पिछले साल एक शादी में एक-दूसरे से मिले थे. इसके बाद एक साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते पर मोहर लगाई. हालांकि कपल अगले साल 22 अप्रैल को शादी करने का इरादा रखते हैं. कृष्णा 'कैसी ये यारियां' और 'ससुराल सिमर का' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं.
ये भी देखें : Hyundai Filmfare Awards 2023 : बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन में शामिल हुईं 'Gangubai Kathiawadi' देखें लिस्ट