शनिवार को किसानों के देशव्यापी चक्का जाम के मद्देनजर दिल्ली में बंद किए गए कई मेट्रो स्टेशन अब खोल दिए गए है. दिल्ली मेट्रो ने बताया कि सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं और सभी मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री-एग्जिट गेट खोल दिए गए हैं. वहीं दिल्ली के सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा पर रोक शनिवार रात 12 बजे तक जारी रहेगी. सिक्योरिटी और जनसुरक्षा के तहत सरकार कि तरफ से इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया.