बिहार में भले नीतीश कुमार जल, जीवन, हरियाली अभियान चला रहे हों लेकिन राजधानी पटना समेत कई जगहों की हवा जहरीली होती जा रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ा हुआ है और हवा खराब होती जा रही है. पटना का AQI बढ़ने के साथ ही राजनीति का इंडेक्स भी बढ़ा हुआ है. हालांकि इस संबंध में जब बिहार के पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू से पूछा गया तो उन्होंने कमाल का बयान दिया. पर्यावरण मंत्री बोले कि प्रदूषण की समस्या सिर्फ पटना में ही नहीं है, बल्कि पूरे देश और दुनिया में है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हमलोग इसपर काम कर रहे हैं और आने वाले समय में UN की टीम से इसपर स्टडी करवाएंगे और लो-कार्बन पाथवे भी बनाएंगे. वहीं विपक्ष लगातार बिगड़ती हवा की क्वालिटी को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है.