EPFO Alert: अगर आपका PF कटता है तो जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि अब आपके पैसों पर साइबर ठगों की पैनी नजर है. अपने सब्सक्राइबर्स को फ्रॉड से बचाने के लिए EPFO ने अलर्ट भी जारी किया है.
EPFO ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है - EPFO कभी भी अपने सब्सक्राइर्ब्स से पसर्नल डिटेल जैसे कि आधार, PAN, UAN, बैंक खाता या OTP सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए नहीं कहता है. संस्थान ऐसी जानकारी कभी भी फोन या सोशल मीडिया पर नहीं लेता है. इसके अलावा ना ही बैंक में कोई धनराशि जमा करने के लिए कहता है. इसलिए धोखेबाजों से सतर्क और सावधान रहें.
ये भी पढ़ें| Sony Pictures और Zee Entertainment का विलय, हिस्सेदारी भी हो चुकी है तय