फिल्म 'धूम' से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस एशा देओल (Esha Deol) का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा और अब उन्होंने हाल ही में घोषणा की है कि वह फिल्म 'एक दुआ' (Ek Dua) से निर्माण क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. फिल्म में एशा एक्टिंग करती भी नजर आएंगी.
एशा और उनके कारोबारी पति भरत तख्तानी के 'भरत एशा फिल्म्स' (Bharat Esha Films) के बैनर तले यह फिल्म बनाई जाएगी जिसका निर्देशन रामकमल मुखर्जी करेंगे.
एशा ने कहा कि, 'एक दुआ’ फिल्म की कहानी ने उनके दिल को इस तरह छूआ कि उन्होंने निर्माता बनने के बारे में सोचा.
ये भी देखे : Thalaivi: कंगना ने किया बड़ा ऐलान, फिल्म होगी सिनेमाघर में रिलीज
फिल्म के सह-निर्माता वेंकीज एंड एसॉर्टेड मोशन पिक्चर्स (Assorted Motion Pictures) हैं और इसे जल्द ही वूट सेलेक्ट (Voot Select) प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.