एक्ट्रेस और अब प्रोड्यूसर ईशा देओल (Esha Deol) ने खुलासा किया है कि उनके पापा धर्मेंद्र (Dharmendra) यह बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा कि - 'जहां तक मेरे पिता का सवाल है, वह थोड़े पज़ेसिव और रूढ़िवादी रहे हैं. उनके हिसाब से लड़कियों को इन सभी दुनियादारी से दूर कहीं सुरक्षित तरीके से रखा जाना चाहिए. वह कुछ इसी तरह महसूस करते थे और यह भी जानते थे कि इंडस्ट्री में काम किस प्रकार का होता है और कैसे होता है.'
कपिल शर्मा शो में हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी इसकी तसदीक की थी, उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र ने ईशा देओल के डांसिंग करियर और बॉलीवुड डेब्यू को मंजूरी नहीं दी थी.
आपको बता दें कि ईशा हाल ही में प्रोड्युसर भी बनी हैं, उन्होंने पति भरत के साथ BEF यानि भरत ईशा फिल्म्स लॉन्च किया है. इसके तहत उनकी पहली फिल्म 'एक दुआ' OTT प्लैटफॉर्म Voot Select पर रिलीज हुई है, इसमें ईशा खुद लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha: आमिर और किरण फिर आए साथ नजर, कारगिल से फोटो हुई वायरल