टंकी फुल कराने के दिन जल्द ही लदने वाले हैं. लगातार 6ठें दिन पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 88.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल में 32 पैसे के इजाफा के साथ 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गया. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल दाम 95.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. वहीं, डीजल का भाव 86.04 रुपये प्रति लीटर हुए. चेन्नई की बात करें, पेट्रोल 90.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.16 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 90.01 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल 82.65 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि कीमतें पेट्रोलियम कंपनियां तय कर कर रही हैं और साथ ही इसके दाम अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर भी निर्भर करते हैं.