आम बजट पेश होने से पहले देश की जनता को रेल बजट का भी इंतेजार रहता है. क्यों देश का हर एक नागरिक रेल से जरूर जुड़ा होता है. खबर है कि रेलवे के लिए आम बजट में 1.79 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान हो सकता है और अगर ऐसा होता है तो ये पिछले 4 साल में सबसे बड़ा बजट होगा. सरकार के एजेंडे में प्राइवेट ट्रेनें टॉप पर हो सकती है, विशेष रूप से तेज रफ्तार वाली ट्रेनें.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजट में निजी गाड़ियों के लिए अधिक नीतिगत समर्थन, नए मार्गों पर तेज कनेक्टिविटी के लिए नई रेलगाड़ी, पर्यटन और तीर्थ स्थलों के लिए बेहतर रेल संपर्क और पूर्वोत्तर राज्यों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रेलवे के बुनियादी ढाँचे के विस्तार की उम्मीद है. इसके अलावा रेल बजट में सुरक्षा के मद्देनजर भी कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं. इससे सुरक्षा के बुनियादी ढांचों में लेटेस्ट टेक्नॉलोजी को लाने में मदद मिलेगी.