वायु प्रदूषण बच्चों की सेहत पर भी बुरा असर डाल रहा है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT की ओर से की गई एक स्टडी में पाया गया है कि PM2.5 के संपर्क में आने से 5 साल से कम उम्र के बच्चों में एनीमिया यानि खून की कमी हो सकती है. जर्नल एनवायरनमेंटल एपिडेमियोलॉजी (Journal Environmental Epidemiology) में छपी स्टडी में पाया गया है कि PM2.5 के हर 10 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब के बढ़ने से औसत हीमोग्लोबिन के स्तर में 0.07 ग्राम प्रति dL की कमी होती है. ये भारत में की गई ऐसी पहली स्टडी है जहां 5 साल से कम उम्र के बच्चों में PM2.5 और एनीमिया के बीच संबंध पर स्टडी की गई है.