गाजा में फिलिस्तीनियों और इजरायली सेना के बीच जारी युद्ध पर अब यूरोपियन यूनियन ने भी चिंता जाहिर की है. सोमवार को यूरोपीयन यूनियन कमिशन के प्रवक्ता पीटर स्टैनो ने कहा कि इस संघर्ष के दौरान अल-जजीरा समेत दूसरे ऑफिसों का विनाश बेहत चिंताजनक है. बता दें कि शनिवार को इजरायल ने उस बिल्डिंग को बम से उड़ा दिया था, जिसमें अल जजीरा और न्यूज एजेंसी एपी समेत बाकी अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के ऑफिस थे. जिसके बाद से दुनियाभर की मीडिया में इसकी चर्चा है और गाजा में करीब एक हफ्ते से जारी बमबारी को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. जिसमें अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों घायल हुए हैं.