20 जनवरी को व्हाइट हाउस से विदा होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को अनिश्चित काल के लिए बैन कर दिया गया है. फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने इस बात की जानकारी दी. इससे पहले फेसबुक ने पॉलिसी वायलेशन के चलते राष्ट्रपति के सोशल मीडिया अकाउंट को 24 घँटे के लिए बैन कर दिया था. वहीं ट्विटर ने भी ट्रंप के कुछ ट्वीट्स को हटाने के साथ ही 12 घंटे के लिए उनका हैंडल सस्पेंड कर दिया था.वहीं मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए लिखा है कि हमने राष्ट्रपति को कई वर्षों से हमारे मंच का उपयोग करने की इजाजत दी, ऐसा हमने तब भी किया जब उन्होंने हमारी नीतियों का उल्लंघन किया, क्योंकि हमे लगा कि जनता को राजनीतिक भाषणों का एक्सेस मिलना जरूरी है, लेकिन अब जो कुछ हुआ उसमें लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार के खिलाफ़ हिंसक विद्रोह को भड़काने के लिए हमारे मंच का भी उपयोग किया गया. इसलिएफ हम उनके अकाउंट का का संस्पेशन बढ़ा रहे हैं.जब तक कि सत्ता का शांतिपूर्ण स्थानांतरण नहीं हो जाता