अगर आप सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Facebook) के लवर हैं, तो ये खबर आपको खुश कर देगी. दरअसल कंपनी फेसबुक में एक ऐसा फीचर जोड़ने जा रही है, जो आपकी कमाई का जरिया बन सकता है. अब कंपनी एफबी ग्रुप्स में मोनेटाइजेशन (Monetisation Features) फीचर लेकर आ रही है. इसका मतलब है कि, जो ग्रुप का एडमिन (Group Admins) होगा वो पैसे कमा सकेगा.
फेसबुक इसके लिए जिन नए टूल्स की टेस्टिंग कर रही है, उनमें एडमिन्स के लिए शॉपिंग, फंड रेज़िंग और सब्सक्रिप्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके आलावा मोनेटाइजेशन के लिए तीन ऑप्शन्स भी दिए जाएंगे.
- ग्रुप एडमिन कम्यूनिटी शॉप्स और फंड रेजिंग के जरिए पैसा इकठ्ठा कर सकेंगे
- अपने मर्चेंडाइज को भी बेचने का ऑप्शन होगा यानि कमाई का जरिया
- और तीसरा, पेड सब ग्रुप्स यानि पेमेंट के साथ छोटे ग्रुप्त को जोड़ने का ऑप्शन हालांकि फेसबुक का ये फीचर एक साथ सभी के लिए जारी नहीं होगा.
इसे कंपनी धीरे धीरे लेकर आएगी और इसी तरह से यूजर्स को भी ये रिफ्लेक्ट करेगा. शुरुआत में ये फीचर ज्यादा ग्रुप्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा.