कोरोनावायरस महामारी की तरह ही ब्लैक फंगस इंफेक्शन यानि म्यूकरमाइकोसिस (Mucormycosis) भी कहर बरपा रहा है. अस्पतालों में आए दिन ही कोविड से रिकवर हो रहे लोग अब ब्लैक फंगस की गिरफ्त में आ रहे हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट्स इसके फैलने के पीछे स्टेरॉयड, डायबिटीज (Diabetes or steroids) और गंदे वातावरण को मुख्य कारण बता रहे हैं. तो वहीं इन दिनों ब्लैक फंगस को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है फार्म चिकन खाने के कारण ही ब्लैक फंगस फैल रहा है और इसी वजह से पंजाब सरकार ने पोल्ट्री फार्म को इंफेक्टेड एरिया घोषित कर दिया है. लेकिन क्या वास्तव में ये चिकन के जरिए फैलता है?
सरकार ने तेजी से वायरल हो रहे दावे की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की और फैक्ट चेक के बाद इस दावे को एक अफवाह करार दिया.
सरकार के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ट्विटर पर बताया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा पूरी तरह से फर्जी है और इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है कि ब्लैक फंगस चिकन से इंसानों में फैल सकता है.
इसके अलावा ना ही कोई ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये कहा गया हो कि ब्लैक फंगस के वजह से पंजाब सरकार ने चिकन फार्म संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया गया हो. इसलिए इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और ऐसी खबरों को दूसरों से शेयर करने से भी बचें