सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ राजस्थान के जयपुर में हाल की घटना बताकर शेयर किया जा रहा है. साथ ही, इस स्थिति की तुलना जम्मू-कश्मीर से की जा रही है. वीडियो काफ़ी विचलित करने वाला है जिसमें भीड़ पुलिस वालों को दौड़ा रही है और उन पर पथराव कर रही है. वायरल वीडियो में एक दुकान का नाम दिखा, जिसमें 'Western Hosiery' और 'Sathoo' लिखा दिख रहा है.
हालांकि वीडियो की पड़ताल में पता चला कि ये लगभग चार साल पुराना है, गूगल पर 'Western Hosiery' चेक करने पर हमने पाया कि इस दुकान का पता 'लाल चौक, अनंतनाग, जम्मू और कश्मीर' है. 2017 का कश्मीर के अनंतनाग में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी ये वीडियो तब का है. ये झड़प तब शुरू हुई जब म्यांमार में रोंहिग्या मुसलमानों के उत्पीड़न के विरोध में भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की थी.