बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के भाई फैसल खान (Faisal Khan) ने एक इंटरव्यू में भाई आमिर के तलाक से लेकर खुद दोबारा शादी क्यों नहीं की तक पर खुलकर बात की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में फैसल खान ने आमिर खान और किरण राव (Kiran Rao) के तलाक पर कहा कि 'मैं आमिर और किरण को कोई भी सलाह नहीं दे सकता हूं, क्योंकि मेरी तो खुद की ही शादी नहीं चल पाई थी. तो मैं किसी और की पर्सनल जिंदगी पर कमेंट करने वाला कौन होता हूं. वो जानते हैं कि उनके लिए बेस्ट क्या है.’
खुद दोबारा शादी नहीं करने पर फैसल ने कहा है कि 'मेरे पास अभी इतने पैसे ही नहीं हैं कि मैं एक पत्नी का खर्चा उठा सकूं या फिर किसी गर्लफ्रेंड के साथ रहूं, क्योंकि आजकल तो गर्लफ्रेंड रखना भी काफी महंगा पड़ता है. लेकिन अगर मेरी फिल्म फैक्ट्री हिट हो जाती है तो फिर मैं गर्लफ्रेंड के बारे में सोचूंगा.'
ये भी पढ़ें: Salman Khan को हवाई अड्डे पर रोकने वाले CISF अफसर को सज़ा नहीं इनाम मिला