बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के भाई फैसल खान (Faisal Khan ) ने अपने भाई पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में इंटरव्यू में फैसल ने आरोप लगाया है कि आमिर खान और परिवार के लोगों ने उन्हें पागल बनाने की कोशिश की थी.
फैजल कहते हैं, 'मैंने आमिर से चिढ़कर घर छोड़ दिया था. आमिर ने मुझे पागल करार कर दिया था. साल 2004 में आमिर ने मुझे जबरन पकड़ लिया था और मुझे पागलों की दवाई दी जाने लगी. आमिर ने मुझे एक साल हाउस अरेस्ट किया था. मेरा फोन जब्त कर लिया. यही नहीं, उन्होंने मुझसे मेरे सिग्नेटरी राइट्स भी मांगे.' हालांकि फैसल के आरोपों पर खुद आमिर खान की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. फैसल पहले भी ऐसे आरोप आमिर पर लगाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Haathi Mere Saathi : हाथियों को बचाने के मिशन पर राणा दग्गुबाती, देखिए फिल्म का ट्रेलर
बता दें फैसल खान ने 'मेला' फिल्म से सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन फिर वह अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए थे.