बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 56 वां जन्मदिन बना रहे हैं. किंग खान का बर्थडे उनके फैन्स के लिए हमेशा ही खास रहा है. लिहाजा हर बार की तरह इस बार भी शाहरुख के फैन्स आधी रात को ही मन्नत के बाहर जुटने लगे थे. ये फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए यहां आते हैं और खुद शाहरुख भी उन्हें निराश नहीं करते.
मंगलवार को भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान के फैन्स उनके बंगले के बाहर नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते है की फैन्स कैसे अपने सुपरस्टार की झलक पाने के लिए बेताब है. वहीं शाहरुख खान का जन्मदिन इस बार इस मायने में भी खास है कि हाल ही में उनके बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में जमानत मिली है.
बता दें शाहरुख का जन्म 3 नवंबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ. उन्होंने बॉलीवुड में 'बाजीगर', 'दीवाना', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'मैं हूं न', 'डर' और 'ओम शांति ओम' जैसी शानदार फिल्में की हैं. वही जल्द ही वे फिल्म पठान में नज़र आने वाले है, जिसमें वो एक्शन अंदाज में दिखाई देंगे.