ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजै़न खान (Sussanne Khan) की बहन फराह खान अली (Farah Ali Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. सुजै़न खान के बाद फराह खान अली भी अपने पति डीजे अकील से अलग हो गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक लंबे नोट के साथ दी.
उन्होंने लिखा है कि कभी कभी दो लोग एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं. कभी-कभी वे एक-दूसरे को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने लगते हैं. 9 साल हो गए हैं जब मेरे पति अकील के साथ मेरा रिलेशनशिप स्टेटस कपल से बदलकर बस दोस्त का रह गया, ओर इसे नाम देना मतलब 'हैपिली सेपरेटेड' कहना सही होगा.