निर्माता-निर्देशक फराह खान का ट्विटर अकाउंट सोमवार को हैक हो गया. फराब ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस बात की जानकारी फैंस को दी. उन्होंने लिखा कि ट्विटर अकाउंट पिछली शाम से हैक हो गया है. इन्हें क्लिक मत कीजिएगा और इनका जवाब भी मत दीजिएगा, हो सकता है कि इससे आपका अकाउंट भी हैक हो जाए. वहीं दूसरी ओर फराह के अलावा मिर्जापुर फेम विक्रांत मेसी का भी सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो गया. उन्होंने भी अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगर इन अकाउंट्स से कोई डायरेक्ट मैसेज आए तो उन्हें नजरंदाज करें.