Farah Khan on Trolling: अरबाज खान (Arbaaz Khan) के टॉक शो 'पिंच बॉय अरबाज खान' में पहुंचीं फिल्म मेकर फराह खान ने ट्रोलिंग समेत कई मुद्दों पर खुल कर बात की. ट्रोलिंग पर फराह ने कहा कि मुझे बहुत अफसोस होता है जब किसी त्योहार पर लोग मेरे बच्चों को हिंदू मुस्लिम के चश्मे से ट्रोल करते हैं.
अरबाज से बात करते हुए फराह ने कहा कि - 'यह सवाल वाकई मुझे परेशान करता है, कि मेरे बच्चे हिंदू हैं या मुस्लिम. पहले मैं दिवाली और ईद पर अपने बच्चों की फोटो पोस्ट करती थी, पर मैंने ऐसा करना बंद कर दिया है. मैं अब धार्मिक त्योहारों के दौरान तस्वीरें पोस्ट ही नहीं करती.'
फराह ने इस शो में बॉलिवुड में नेपोटिज्म पर चलने वाली बहस पर भी बात की. उन्होंने कहा- 'आप बोलते हो नेपोटिज्म, लेकिन देखनी तो आपको शाहरुख खान की बेटी की फोटो है या करीना के बेटे की फोटो.'
ये भी पढ़ें : KBC 13: शो को मिली पहली करोड़पति, जानिए क्या है हिमानी बुंदेला की ख्वाहिश