बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) 30 जुलाई को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं. लेकिन सोनू की खास दोस्त और निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने इस मौके पर अलग अंदाज में एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी है.
फराह ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, इसमें वो सोनू से बर्तन धुलवाती दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- तुम जानते हो तुम मेरे बेस्ट फ्रेंड हो, और जब आप ये भी जानते हो कि उसका जन्मदिन आप उससे बर्तन धुलवाकर भी मना सकते हो, हैप्पी बर्थडे सोनू. तुम्हारे साथ शूट करके अच्छा लगा. असंभव को संभव करते रहो और ऊंचाइयों तक पहुंचते रहो. लव यू.'
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर कमेंट कर एक्टर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Radhe Shyam : प्रभास ने शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर, बताया किस दिन रिलीज होगी फिल्म